भोजपुरी फिल्म दीवाने में खलनायक अभिनेता अवधेश मिश्रा को एक मनोरोगी जैसा खतरनाक अवतार में अभिनय करने का मौक़ा मिला है । फिल्म दीवाने की अभिनेत्री प्रियंका पंडित से ही इस खलनायक को प्यार हो गया है और उसके लिए जूनून की हद तक जाने को तैयार हैं अवधेश मिश्रा । अभी तक के अपने फिल्मी कैरियर में सिर्फ़ खलनायक की भूमिका अदा करने वाले अवधेश मिश्रा का यह अवतार सबको चौकाने वाला और शेड्स से भरपूर होने वाला है । जिसके बारे में खुद अवधेश मिश्रा ने भी कहा है की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका वे फिल्म दीवाने में ही निभा रहे हैं । पहले की निभाई हुई भूमिकाएं कठिन थीं लेकिन किसी भी चरित्र में इतने उतार चढ़ाव नहीं थे । परंतु इस फिल्म का उनका चरित्र काफी चुनौतीपूर्ण और एक अलग फ्लेवर वाला भी है ।
भोजपुरी फिल्म दीवाने की शूटिंग अभी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जोर शोर से जारी है । दीवाने मुख्यतः त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म है । फिल्म दीवाने के निर्माता हैं इम्तियाज़ खान जबकि निर्देशक हैं फिरोज़ खान । फिल्म के कलाकारों में प्रियंका पंडित, प्रदीप पाण्डेय चिंटू , शगुन दुबे, अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, किरण यादव,विनोद मिश्रा,बृजेश त्रिपाठी, अनूप अरोड़ा, सीमा सिंह,प्रेम दुबे प्रमुख हैं
No comments:
Post a Comment